मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

डांस प्रोफेशनल कोरियोग्राफर्स ने मिल कर डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन का किया संगठन

डांस प्रोफेशनल कोरियोग्राफर्स ने मिल कर डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन का किया संगठन

निधि वेरी और प्रिंसी सेठ जैसे कोरियोग्राफर भी हैं संगठन में शामिल

  जालंधर (MB) डांस का जुनून रखने वाले और डांस प्रोफेशनल कोरियोग्राफर्स के लिए डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन संस्था गठित की गई। डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन संस्था पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है  आज प्रेस वार्ता में विवेक अग्रवाल को डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन का चेयरमैन और साथ में प्रेसिडेंट निधि बेरी सेक्रेटरी डायरेक्टर मनप्रीत सिंह सैनी, वाइस प्रेसिडेंट इंदु शर्मा, चीफ एडवाइजर प्रिंसी सेठ ज्वाइंट चीफ एडवाइजर अभिमन्यु बजाज, खजांची साक्षी, मीडिया पी आर ओ विमल पासी, ज्वाइंट एडवाइजर शैल अग्रवाल टीम के मेंबर्स घोषित किए गए। चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने बताया डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन का मकसद डांस करने वाले प्रोफेशनल्स जो की डांस की फील्ड में बहुत सालों से काम कर रहे हैं उनको पहचान देना है। इसके साथ ही जो डांस की फील्ड में उभरते डांसरों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म दिया जाएगा जिससे उनको पहचान मिलेगी और वह एक अच्छे टैलेंटेड डॉसर (Talented Dancer), ट्रेनर और डांस की फील्ड में अच्छा काम कर सकें।  डांस प्रोफेशनल्स के लिए लाइसेंस दिया जाएगा जिससे डांस प्रोफेशनल्स को अपने कैरियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। जैसे कि उनको स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में उनके प्रोफेशनल अनुभव के साथ जॉब मिल सकती है। जो डांस प्रोफेशनल्स, कॉरियोग्रफरस, डांस डायरेक्टर अपना इंस्टिट्यूट अकैडमी या फिर प्राइवेट क्लासेस करना चाहते हैं उनको उनके अनुभव के साथ अवसर मिल सकता है। डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा जो लाइसेंस दिया जाएगा