जालन्धर (MB ): पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है।सामने आ रही है कि शहर के पोश इलाके मॉडल टाउन में होट ड्राइवं रेस्टोरेंट के बाहर रात के समय में लुटेरे गन प्वाइंट पर BMW कार लूट लें गए। वारदात के बाद जालंधर पुलिस में हड़कंप सा मच गया है।जानकारी देते हुए पुनीत आहूजा ने बताया कि व अपनी पत्नी के साथ होट ड्राइवं रेस्टोरेंट से समान लेने के लिए आ था और कुछ मिनटों में 3 व्यक्ति आये और मेरे पर अपनी रिवाल्वर रख दी ओर मेरी BMW कार लेकर रफूचक्कर हो गए इस घटना की सूचना के बाद मौके पर थाना न:6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल अपनी पुलिस पार्टी टीम सहित मौके पर पहुंचे पुलिस ने कंट्रोल रूम में वर्ल्स कर सभी शहर की नाकेबंदी पर अलर्ट करवा दिया है। बताया जा रहा है कि बाइक पर युवक आए जिन्होंने BMW कार चालक को पिस्तौल दिखाई और उनसे कार लूट ले गए। मौके पर पहुंचे थाना न:6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल आसपास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटैज निकाल रहे हैं