पैटल्स मधूबन श्रंृगार आउटलेट की शानदार ओपनिंग, मिलेंगी ठाकुर जी की मनमोहक वेशभूषा
जालंधर : पैटल्स ब्यूटी चेन की तरफ से आज अपने ग्राहकों के लिए नई शॉप खोली गई है। इस आउटलेट में ठाकुर जी व सभी देवी-देवताओं की पोशकें और श्रृंगार का हर प्रकार का सामान उपलब्ध है। सभी चीजों का मूल्य भी बहुत ही वाजिब है। यह दुकान मिट्ठापुर रोड पर चीमा चौक बाडी जोन जिम के सामने खोली गई है। दुकान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप फोन नंबर 98760 76888, 98723 33772, 86999 90954 पर भी संपर्क कर सकते हैं।