मेरा भारत NEWS

mera bharat news jalandhar

नए रूप में दिखेगी पंजाब पुलिस : नियुक्त होंगे 1350 आईटी विशेषज्ञ

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में जिला स्तर पर तकनीकी यूनिट, नारकोटिक्स यूनिट, सोशल मीडिया यूनिट और एंटी-साबोटेज (तोड़फोड़ निरोधक) यूनिट बनाने का फैसला किया है, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था लागू करने वाला तंत्र और मजबूत हो सके।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल के दौरान अमन-कानून की स्थिति को स्थिर बनाए रखने के बाद उनकी सरकार डिजिटल और साइबर अपराध की तरफ ध्यान दे रही है। ऐसे विशेष तरह के अपराधों से निपटने के लिए 3100 डोमेन विशेषज्ञों के अलावा सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के स्तर पर 10000 पुलिस कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे जिनमें से 33 प्रतिशत महिलाएं होंगी। इससे जमीनी स्तर पर फोर्स बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी पुलीसिंग को यकीनी बनाया जा सकेगा।

कैप्टन ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा जल्द ही 3100 विशेष पुलिस अफसरों और डोमेन विशेषज्ञों की भर्ती की जाएगी, जो लॉ, फोरेंसिक, डिजिटल फोरेंसिक, सूचना प्रौद्योगिकी, डाटा माइनिंग, साइबर सुरक्षा, खुफिया अध्ययन, मानव संसाधन प्रबंधन और विकास एवं सड़क सुरक्षा योजना और इंजीनियरिंग से संबंधित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब डोमेन विशेषज्ञों की सेवाएं हासिल करने वाला देश का पहला राज्य होगा।

साइबर, वित्तीय व क्राइम जासूसी में नियुक्त होंगे 1350 आईटी विशेषज्ञ

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि डोमेन विशेषज्ञों में तकरीबन 600 लॉ ग्रेजुएट, 450 क्राइम सीन जांचकर्ता, कानून, कॉमर्स, डेटा माइनिंग, डेटा एनालसिस में तजुर्बे और विशेष योग्यता वाले 1350 आईटी विशेषज्ञ शामिल होंगे। इन्हें साइबर जासूसी, वित्तीय जासूसी, कत्ल मामलों में जासूसी, यौन हमले और दुष्कर्म के मामलों में जासूसी के लिए लगाया जाएगा।

 

पंजाब सरकार राज्य के सभी जिलों में फैमिली काउंसलिंग सैंटरों और महिला हेल्प डेस्क पर तैनाती के लिए करीब 460 शिक्षित व योग्यता प्राप्त काउंसलर, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और विक्टिम सपोर्ट अफसरों की भी भर्ती करेगी।

 

3400 महिला पुलिसकर्मियों की भी होगी भरती

डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस में 3400 नई महिला पुलिस मुलाजिमों की भर्ती भी की जाएगी। ज्यादातर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के रैंक पर भर्ती की जाने वाली ये मुलाजिम पंजाब पुलिस में 10 हजार मुलाजिमों को भर्ती करने के लिए चलाई मुहिम का ही हिस्सा होंगी। गुप्ता ने कहा कि इससे कुल भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता भी पूरी होगी। इन पुलिस मुलाजिमों में 300 महिलाओं को सब इंस्पेक्टर के तौर पर भर्ती किया जाएगा