देहात पुलिस के थानां भोगपुर की टीम ने भारी मात्रा में चूरा पोस्त सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि जब वह नाकाबंदी के की गई थी गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक नंबर जे के 22 ए 8455 को रोका गया
उस ट्रक की तलाशी लेने पर 25 किलो की 8 बोरियां चुरा पोस्त बरामद हुई पकड़े गए आरोपी की पहचान मंजूर अहमद पुत्र अबदुल मजीद वासी जे एंड के श्रीनगर से चूरा पोस्ट लाकर पंजाब में सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिया है।