मेरा भारत NEWS

घोटाला : अपनी मन मर्जी के मुताबिक फड़ी वालों से वसूली कर रही मार्केट कमेटी

अपनी मन मर्जी के मुताबिक फड़ी वालों से वसूली कर रही मार्केट कमेटी, लुटती हुई जनता का तमाशा देख रहे हैं चेयरमैन साहब

महिंद्र गांधी

नार्थ क्षेत्र में पड़ती मकसूदां सब्जी मंडी में रिटेल कारोबारियों से मन मर्जी की फीस वसूल कर रही है मार्केट कमेटी, लुटती हुई जनता का तमाशा देख रहे हैं चेयरमैन साहब| ग़ौर हो कि महिने बाद फीस लेनी बनती है मगर मार्केट कमेटी के अधिकारी अपने कर्मचारियों को फीस वसूल करने के लिए 5 दिन पहले ही भेज देते हैं, जिनमे 4 रविवार आ गए और तेह समय से भी 4 दिन पहले, बना 24 दिनों का ₹3150 वसूल कर रहे हैं रिटेल कारोबारियों से किराया| मंडी में किसान और कारोबारियों की अच्छी देख रेख के लिए पंजाब सरकार ने चेयरमैन नियुक्त किए थे मगर सच्चाई क्या है रिटेल कारोबारी भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, मंदी की लहर छाइ है मगर उपर से मार्केट कमेटी के अधिकारी और ज़िला मंडी बोर्ड अफसर और चेयरमैन साहब के सामने किराया, फीस के चलते जनता से फ़ालतू पैसे लिए जा रहे हैं जो कि न्याय नहीं है| मगर चेयरमैन साहब कभी एक बार भी जनता का हाल जानने के लिए रिटेल कारोबारियों के पास नहीं पहुंचे, क्या सरकार ने चेयरमैन इसलिए नियुक्त किया था कि वह लुटती हुई जनता का तमाशा देख सके? लखविंदर सिंह लवली, जोरावर सिंह, गुरमीत सिंह बाबा, प्रमोद कुमार, वरिंदर कुमार, दिनेश कुमार, हरजोत शर्मा, राज कुमार शर्मा का कहना है कि अगर मार्केट कमेटी एसे ही 24 दिनों का ₹3150 वसूल करेंगे तो हम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे