मेरा भारत NEWS

पुलिस प्रशासन की ढीली कारगुजारी के चलते, सीधे साधे लोगों के लाखों रुपये हड़प करके मज़े से घूम रहे हैं अपराधी 

पुलिस प्रशासन की ढीली कारगुजारी के चलते, सीधे साधे लोगों के लाखों रुपये हड़प करके मज़े से घूम रहे हैं अपराधी

 

महिंदर गाँधी

 

पुलिस प्रशासन की ढीली कारगुजारी के चलते, सीधे साधे लोगों के लाखों रुपये हड़प करके मज़े से घूम रहे हैं अपराधी| पता नहीं पर्चा दर्ज करने से क्यों डरती है पुलिस| ग़ौर हो कि दो महीने ने पहले, विक्की पुत्र अजीत कुमार वासी सुन्दरबनी कांगड़ी, जम्मू ने पुलिस कमिश्नर को रंजू, बादल वासी मकान न-13 गली न – 1 कटहरा मोहल्ला, बस्ती बावा खेल जालंधर के ख़िलाफ शिकायत दर्ज करायी थी कि मेरी बिल बुक से किसी ने 3 चेक चोरी कर लिए हैं और शिकायत में बताया था कि मुझे मेरे फोन पर रंजू नाम की औरत का मैसेज आया कि ₹95,000 का एक चेक उसने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया| विक्की ने बताया कि जब उसे फोन पर मैसेज आया कि रंजू नाम की औरत ने ₹95,000 का एक चेक कैश करा लिया तब इसकी शिकायत मैंने कमिश्नर ऑफ पुलिस को की, फिर एस. बी. आई के मैनेजर को दी जहां उसका खाता था कि उसे इस नाम से ₹95,000 निकालने का मैसेज आया| मगर दो महीने बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं की| विक्की ने बताया कि पुलिस की ढीली कार्यशैली के चलते अब वह औरत मुझे जान से मारने की धमकी दे रही है मगर पुलिस उसपर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही| एंटी फ्रॉड थाना न- 2 की पुलिस रंजू और बादल को चाय पीला कर वापिस घर भेज देती है| विक्की का कहना है कि उसकी कहीं भी सुनवाई ना होने के कारण वह कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएगा| आखिर अपराधियों पर पर्चा दर्ज करने से क्यों डरती है पुलिस| प्रशासन पे एक बड़ा सवाल|