मेरा भारत NEWS

मिनी लॉकडाउन की पाबंदियां हुई अब कम:कल लेफ्ट और मंगलवार को राइट साइड की दुकानें खुलेंगी;

डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण काे राेकने के लिए मिनी लॉकडाउन लगाया था, जिसमें शनिवार को कुछ ढील देने के आदेश डीसी ने जारी कर दिए। डीसी ने सोमवार से जिले में दुकानें खोलने के लिए लेफ्ट-राइट सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं। इनके तहत सोमवार को सिर्फ लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी और उसके अगले दिन मंगलवार को राइट साइड की। इस सिस्टम के तहत सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खाेली जा सकेंगी।

पार्क में ताश, योगा और भीड़ इकट्‌ठा करने की मनाही, डीसीपी और सेक्टर मजिस्ट्रेट कराएंगे कोरोना हिदायतों का पालन
डीसी ने कहा कि यदि लोकल एरिया में कोई पार्क हो तो लोग वहां टहलने ला सकते हैं, लेकिन योगा या व्यायाम करने या ताश खेलने के लिए भीड़ एकत्रित नहीं करेंगे। स्वास्थ्य सही रखने के लिए ही सैर करने की अनुमति होगी इसका लोग ध्यान रखेंगे। डीसी ने कहा कि जिले में 37 थाने हैं, जिनमें 17 रूरल और 12 ग्रामीण इलाकों से हैं। दुकानें खुलने और व्यवस्थाएं मेंटेन कराने के लिए संबंधित थाने के एचएचओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। शहरी इलाकों में डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर जबकि ग्रामीण एरिया में एडीसी डेवलपमेंट व एसपी हेडक्वार्टर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।

उल्लंघन किया तो 1 महीने के लिए दुकान सील
दुकानें की संख्या काफी अधिक हो तो 50% क्षमता के साथ ही खोली जाएंगी। जरूरी वस्तुओं की दूध, सब्जी, फ्रूट, अंडा व अन्य दुकानें लेफ्ट-राइट दोनों ही साइड से दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे। यदि कोई भी दुकानें रोटेशन पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो उनको 1 महीने के लिए सील किया जाएगा। दुकानों में मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालना करना, दुकानों को समय-समय पर सेनेटाइज कराना, ग्राहकों को बिना मास्क के दुकानों के अंदर प्रवेश नहीं देना व बाहर सेनेटाइज बोतलें भी रखना होगा। शनिवार-रविवार को सिर्फ जरूरी वस्तुओं और मेडिकल की दुकानें ही खुलेंगी।

पहले लेफ्ट वाली दुकानें खुलेंगी
डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि सोमवार को लेफ्ट साइड की दुकानें खाेलने की इजाजत दी गई है, जबकि मंगलवार काे राइट साइड की दुकानें खुलेंगी। 5 दिन यानी कि शुक्रवार तक इसी तरह से व्यवस्था चलेगी। आगे कुछ परिवर्तन करना हो तो व्यापारी एसोसिएशन के प्रधानों के साथ बैठक करके तय कर लिया जाएगा।