- कोट मित्त सिंह इलाके में रात पौने 11 बजे घटना, मृतक का भाई भी गंभीर
साेमवार देररात तरनतारन राेड के काेट मित्त सिंह इलाके में दाे गाड़ियों काे आगे-पीछे करने को लेकर हुए विवाद में एक गुट के करीब 2 दर्जन हमलावरों ने बेसबैट, तलवाराें, हाॅकियों और लाठियों से वार करके 35 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी। हमले में मृतक का छाेटा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान जरनैल सिंह गिल निवासी रांझे दी हवेली निकट गुरुद्वारा शहीदां साहिब के रूप में हुई है।
जरनैल की दो बेटियां और एक बेटा है, जिनके सिर से अब पिता का साया उठा गया है। वहीं उसकी पत्नी का भी अब कोई सहारा नहीं रहा है। हमले में मृतक जरनैल सिंह का छाेटा भाई हीरा सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हैरानी की बात यह कि एक हमलावर का पिता पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर है, जो इस समय एक अहम विंग में तैनात है।
थाना सुल्तानविंड के एसएचओ इंस्पेक्टर परनीत सिंह ढिल्लों के अनुसार हत्या, हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें 8 आरोपियों काे नामजद किया गया है, जबकि 20 अज्ञात भी पर्चे में शामिल किए गए हैं।
परिवार का आरोप- रंजिश के कारण की गई जरनैल की हत्या
मृतक जरनैल सिंह के भाई हीरा सिंह ने पुलिस काे दिए बयान में बताया है कि वह और उसका बड़ा भाई जरनैल सिंह महानगर में शराब के एक ठेकेदार के पास नौकरी करते हैं। सोमवार रात करीब पौने 11 बजे वह भाई जरनैल सिंह और तीन अन्य सहकर्मियों के साथ कंपनी की गाड़ी में सवार होकर घर जा रहे थे।
वे जब तरनतारन राेड के काेट मित्त सिंह इलाके में पहुंचे ताे सामने से एक सफेद रंग की गाड़ी आई। इसमें 4-5 शख्स सवार थे। दाेनाें गाड़ियों में सवार युवकों में गाड़ियों काे आगे-पीछे करने काे लेकर विवाद हो गया। इसी दाैरान दूसरे गुट के युवकों ने मोबाइल कर माैके पर अपने 20 और साथी बुला लिए, जो मात्र 10 से ज्यादा मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वहां पहुंचे।
इसी दाैरान गाड़ी में सवार और मोटरसाइकिलों पर आए युवकों ने आते उनपर बैसबैट, तलवाराें, लाठियों और हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान उसके भाई जरनैल सिंह गिल की माैके पर ही माैत हो गई, जबकि उसे उनके साथियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जरनैल सिंह के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि किसी पुरानी रंजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है।
28 लोगों पर केस, 8 की पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : एसएचओ
थाना सुल्तानविंड के एसएचओ इंस्पेक्टर परनीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जरनैल सिंह की हत्या के आरोप में अंतरप्रीत सिंह काहलों, हरप्रीत सिंह हैप्पी, जसकरण सिंह भोला, विमल, गुरसिमरन सिंह, जगरूप बमरा, जशनप्रीत सिंह और घुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही हैै। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके अलावा 20 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।