मेरा भारत NEWS

अब ‘PASS’ होंगे इन्हें जारी, भीड़ रोकने के लिए अपनाया जाएगा तरीका

बयूरो : जालंधर में कोविड के बढ़ रहे केसों के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने हुकम जारी करते हुए कहा महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 नियमो की पालना को भी यकीनन बनाया जा रहा है। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से अब सब्जी मंडी जालंधर में भीड़ को रोकने के मकसद से रेहडी वालों को मंडी में दाखिल होने के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी किए जाएंगे ताकि वह सब्जी मंडी में इकट्ठा ना हो सके और समाजिक दूरी की पालना यकीनन बनाई जा सके। इस संबंधी नवनियुक्त एसडीएम-2 हरप्रीत सिंह अटवाल की तरफ से सब्जी मंडी में मीटिंग की गई। इस मौके पर उनके साथ जिला मंडी अफसर मुकेश पहले भी मौजूद थे। मीटिंग में रेहड़ी वालों को अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी किए गए जो कि मार्केट कमेटी जालंधर की तरफ से प्राप्त किए जाएंगे।

इस मौके पर अटवाल ने आड़तियों को सब्जी मंडी में कोविड संबंधी पंजाब सरकार की तरफ से जारी है हिदायतें और सुरक्षा सावधानियां की पालना को यकीनन बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जारी हिदायत और सुरक्षा सावधानियां की पालना को यकीनी बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से दिशा निर्देश लोगों को माहवारी से बचाए रखने के लिए जारी किए गए हैं। इसलिए सब्जी मंडी में सब्जी लेकर आने वाले किसानों, रेहड़ी वालों और मासक लगाने वाले को सामाजिक दूरी बनाए रखना सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहना होगा।

मीटिंग में एसडीएम-2 और जिला मंडी अफसर की मौजूदगी में सब्जी मंडी की समाजिक दूरी के नियमों की पालना को यकीनन बनाने और आदमियों की जगह मंडी में ही ओपन प्लेटफार्म में तब्दीली की जाएगी जिसमें सब्जी मंडी के 85 आड़ह्तियो ने हिस्सा लिया। जिला मंडी अफसर ने बताया कि यह व्यवस्था सोमवार से मंडी में लागू हो जाएगी जिसके साथ मंडी में इकट्ठा हुए वीर को नियंत्रित किया जाएगा।