सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधीन चलने वाले गुरु नानक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूर प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) प्लांट रविवार को अस्पताल कैंपस में पहुंच गया। इसे सोमवार से स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लगने के बाद अस्पताल ऑक्सीजन मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पताल में आई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पीएम केयर फंड से इसे मुहैया करवाया है।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. केडी सिंह ने बताया कि इसे स्थापित करने के लिए बेस व शेड बनाने के साथ जनरेटर आदि भी पहले ही लगा दिए गए हैं। उनका कहना है कि पंजाब को दो प्लांट मिले हैं। एक पटियाला मेडिकल कॉलेज को और दूसरा अमृतसर मेडिकल कॉलेज को। उनका कहना है कि यह प्लांट 1 मिनट में 1000 लीटर ऑक्सीजन पैदा कर सकता है। इससे जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन निकाली जा सकेगी, इसलिए इससे पूरे शहर के अस्पतालों की ऑक्सीजन की खपत पूरी की जा सकेगी। प्लांट एक करोड़ रुपए के करीब का है। प्लांट में ऑक्सीजन स्टोर करने का भी प्रबंध है।