मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

Ranjit Hospital’ के Dr. HJ Singh हैरत अगेज karnama, नर्स से बोले ‘मेरे साथ सो’, पढ़ें

Ranjit Hospital’ के Dr. HJ Singh हैरत अगेज karnama, नर्स से बोले ‘मेरे साथ सो’, पढ़ें
बयूरो: जालंधर के नामी अस्पताल की नर्स ने हैरानी जनक खुलासा करके रंजीत अस्पताल में होने वाले नर्सों के साथ शोषण की पोल खोलकर रख दी है। नर्स की एक वीडियो सामने आई है जिसमें उसने अस्पताल के डाक्टर पर आरोप लगाया है कि डाक्टर ने उसे मोबाईल चोरी के एक मामले में बचाने के लिए उसकी इज़्ज़त तक माँग ली पीड़ित लड़की ने कहा कि रंजीत अस्पताल का डाक्टर कहता है अगर नौकरी करनी है तो मेरे साथ संबंध बनाए। इस घटना के बाद लड़की ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।पटेल चौक से कपूरथला चौक के बीच इस अस्पताल के डाक्टर मालिक के रिश्तेदार डाक्टर पर पहले भी संगीन आरोप लगे थे जिसमें भी इसी अस्पताल का नाम सामने आया था पर अब तो हद ही हो गई। अस्पताल में काम करने वाली नर्सों के शेषण के मामले में इस अस्पताल की वीडियो भी जल्द जारी करेंगे। कि कैसे पहले मोबाइल चोरी के आरोपो के बाद लड़की की इज़्ज़त पर हाथ डालने की काली गेम तैयार की गई। इस संबंध में रंजीत अस्पताल के डाक्टर से कई बार सम्पर्क किया गया पर उन्होंने फ़ोन नहीं उठाए।