मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप:पीड़िता ने कहा- रस्सी से बांधकर रेप करता था आरोपी

मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप:पीड़िता ने कहा- रस्सी से बांधकर रेप करता था आरोपी

राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित के खिलाफ दिल्ली में रेप का केस दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस ने यह मामला सवाई माधोपुर पुलिस को सौंप दिया है। पीड़िता ने दिल्ली में अपने साथ हुए रेप और अननैचुरल सेक्स (कुकर्म) का दर्द बयां किया। उसने बताया कि किस तरह रोहित उससे जबरन संबंध बनाता था। इनकार करने पर बिस्तर से बांध देता था, फिर रेप और अननैचुरल सेक्स करता था।

बोलता था कि मंत्री का बेटा हूं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

2 अप्रैल 2021 को वह मुझे दिल्ली लेकर आया। मुझे जबरदस्ती क्लब ले गया। वहां डांस करवाया। कहा- हंसती रहो और रोमंटिक बातें करो। बीवी की तरह बात करो। होटल ले जाकर शराब पीकर वहां अननैचुरल सेक्स करने का प्रयास करने लगा। मेरे मना करने पर उसने मेरे हाथ बांधकर संबंध बनाए। मेरे वीडियो बनाए और परिवार को खत्म करने की धमकी दी। उसने मुझसे कहा कि अगर मेरे घर वालों ने कहीं और शादी करने की कोशिश की या उसने दूसरी जगह दोस्ती करने की कोशिश की तो इसका अंजाम बुरा होगा। वह मेरे घर में जबरदस्ती घुस आता था और जान से मारने की धमकी देता था।

मैं बहुत परेशान हो चुकी थी। इसलिए रोहित को कह दिया ,उसे जो करना है वो कर ले। अगर उसने मुझे आजाद नहीं किया तो सुसाइड कर लूंगी। ब्लैकमेलिंग व झूठे प्यार से परेशान थी। मैं बहुत रोने लगी और रोहित को कहा कि तुमने वीडियो डिलीट नहीं किया तो सुसाइड कर लूंगी।  जबरन रेप करने से मैं प्रेग्नेंट हो गई। मुझे 11 अगस्त 2021 को पता चला की प्रेग्नेंट हूं। रोहित को बताया। इस पर रोहित कुछ दिनों बाद शराब के नशे में घर आ गया। बच्चा गिराने की दवा जबरन मुंह में डाल दी। गोली पेट के अंदर जली गई। इससे गर्भ में ही बच्चा मर गया। मैं बहुत रोई। रोहित बोला- ये बच्चा जायज नहीं है।

पुलिस बोली- मंत्री के आदेश हैं, हम कुछ भी कर सकते
पुलिस ने आते ही मुझसे फोन छीन लिया। मुझे कहीं फोन नहीं करने दिया। वह मुझे दिल्ली से जयपुर लेकर आए। मेरी तबीयत खराब होने लगी तो एसएमएस में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद सदर एसएचओ मुझे अंधेरी जगह पर ले गया। यहां बयान देने को कहा। मैंने पुलिस स्टेशन में बयान देने की बात कही तो एसएचओ ने कहा कि हमें मंत्री महेश जोशी के आदेश हैं। हम कुछ भी कर सकते हैं। मेरे चिल्लाने पर रोहित और एसएचओ ने मेरा मुंह दबा दिया। रोहित ने मुझे थप्पड़ मारे।