श्री दरबार साहिब : लंगर हॉल में सेवादार के साथ बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक एसजीपीसी के धर्म प्रचार के कर्मचारी सुखबीर सिंह ने अकाउंट ब्रांच के सेवादार दरबारा सिंह पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, खाने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुखबीर सिंह ने दरबारा सिंह पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसे तुरंत गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।