अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 15 जुलाई को अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबान की बैठक बुला ली है। इसके लिए अकाल तख्त सचिवालय की ओर से तख्त केसगढ़ साहिब, तख्त दमदमा साहिब, तख्त हजूर साहिब और तख्त पटना साहिब के सिंह साहिबान को निमंत्रण भी भेज दिए गए हैं।
अकाल तख्त साहिब पर 15 जुलाई को होने वाली बैठक इस बार अहम मानी जा रही है। इस बैठक में बागी अकाली नेताओं की ओर से एक जुलाई को अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सौंपे गए अपनी गलतियों को लेकर माफीनामे पर भी विचार चर्चा की जा रही है। इस माफीनामे में बागियों ने कहा कि अकाली दल की सरकार के दौरान जो पंथक गलतियों हुई हैं उनके लिए हम माफी मांगते हैं और अकाल तख्त साहिब की ओर से हमें जो भी सजा सुनाई जाएगी हम उस सजा को हर हाल में स्वीकार करेंगे।अगर इस मामले में अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबान बागी अकालियों को सजा सुनाते हैं तो इस दौरान सिंह साहिब को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भी सजा सुनानी होगी, क्योंकि यह सभी गलतियां सुखबीर बादल की अगुवाई में ही अकाली दल की ओर से की गई थी। इस हिसाब से सुखबीर बादल भी बराबर के दोषी हैं। फिर पांच सिंह साहिब को सुखबीर बादल को भी अकाल तख्त साहिब पर तलब करना पड़ेगा। वहीं, बागी ग्रुप शुरू से ही मांग करता आ रहा है कि सुखबीर बादल अकाली दल के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देकर अकाल तख्त साहिब पर पेश हो और अकाली दल के अंदर झूंदा कमेटी की जांच रिपोर्ट को लागू करके अगली रणनीति तैयार की जाए।पांच सिंह साहिबान की बैठक में फिल्मों व सीरियल की शूटिंग के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में विवाह इत्यादि संपन्न करवाने के मामले को लेकर भी कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है। इस संबंधी पांच सिंह साहिबान नए दिशा निर्देश भी जारी कर सकते हैं।