ब्यूरो) : DAC कंपलेक्स में बने सब रजिस्ट्रार दफ्तर जहां पर रोज दूरदराज से रजिस्ट्री का काम करवाने के लिए लोग आते हैं लेकिन लोगों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। इतनी गर्मी में सब रजिस्ट्रार दफ्तर के ना तो पंखे काम कर रहे हैं और ना ही बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबंध है। पंखा ना होने के कारण तहसील-1 में रजिस्ट्री करवाने आए प्रॉपर्टी डीलर को शाम करीब 4:30 बजे दिल का दौरा पड़ गया और जमीन पर गिर गए। मौके पर लोगों ने उठाकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी धीना के रूप पर हुई है।
वही एक दूसरे मामले में महिला जो की वडाला चौक के नजदीक से प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए आई थी उनकी भी हालत ऐसे ही खराब हो गई। जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि 2 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी तक हमें अंदर नहीं बुलाया है। गर्मी के कारण बुरा हाल हो रहा है। बैठने के लिए कुर्सी नहीं थी इसलिए मैं जमीन पर ही बैठ गई। सब रजिस्ट्रार- 2 प्रवीण कुमार सिंगला ने कहा कि पंखे तथा कुर्सियों रिपेयर करने के लिए दी गई हैं।