मेरा भारत NEWS

14 वर्षीय दो बेस्ट फ्रेंड्स ने लिखा इंग्लिश मर्डर मिस्ट्री नॉवेल समर इनिग्मा

लॉकडाउन में मोबाइल छोड़ राइटिंग को अपनाया, हर तरफ से मिल रही है सराहना

जालंधर, 24 जुलाई: आज के दौर में युवा पीढ़ी में नई डेवलपमेंट देखने को मिल रही है इसी की मिसाल हो 14 वर्षीय लड़किया बनी। जिन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल और अन्य चीजों में समय बर्बाद करने की जगह अपने पैशन की तरफ कदम बढ़ाते हुए एक इंग्लिश मर्डर मिस्ट्री गॉवल “समर इनिग्मा” लिख पब्लिश किया। राइटिंग की दुनिया में अपना कदम रखने वाली बारुनी अरोड़ा (सेंट सोल्जर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा की बेटी) और प्रतिभा शर्मा (लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा की बेटी) को हर वर्ग से सराहना मिल रही है। शहर की इन दोनों बेटियों की किताब आज जालंधर में आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा डीसी लुधियाना, आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर सीपी जालंधर, अनिल चोपड़ा चेयरमैन सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स, श्रीमती संगीता चोपड़ा वाइस चेयरपर्सन सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स, मनहर अरोड़ा मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स, मेजर जनरल (रिटाइरेड) बलविंदर सिंह (वाईस चेयरमैन विरसा विहार, जालंधर), डॉ. अनूप बोरी चेयरमैन इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मुकुंद राज गुप्ता (चेयरमैन मानव सहयोग सोसायटी) सुखजिंदर सिंह चेयरमैन एसजीटीबी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स, डॉ. सुभाष शर्मा डायरेक्टर सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, डॉ. वीणा दादा डायरेक्टर सेंट सोल्जर डिग्री कॉलेज, डॉ. आरके पुष्कर्ण डायरेक्टर सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, श्रीमती रितु कॉल प्रिंसिपल दिल्ली पब्लिक स्कूल, आईएस धामी, सुरजीत लाल करियर काउंसलर आदि द्वारा किया गया।

यह दोनों बेस्टफ्रेड्स उन सभी युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन गई हैं जिन्होंने खुद को सोशल मीडिया पर हर समय व्यस्त कर रखा है। लॉकडाउन में 4-6 महीने बिना मुलाकात के बिताकर उन्होंने 116 पेज लंबा फिक्शन नोबल लिखा। यह सब मर्डर मिस्ट्री क्वीन अगाया क्रिस्टी के वास्तविक प्रभाव और परिवारों के साथ के कारण था जिसने उनके बच्चों को इस सफलता तक पहुंचाया। चार महीने की छोटी

अवधि में हजारों जूम मीट आयोजित करके और कई नोट्स बनाकर उन्होंने खुद ही किताब की रचना की और प्रकाशित किया। बास्नी और प्रतिभा दोनों लड़कियों को रहस्य के मामलों को सुलझाने में गहरी दिलचस्पी थी और वे अपने दम पर मामले की जांच करना चाहती थी अपने धन्य और कुशल दिमाग और कलम के साथ उन्होंने अपनी काल्पनिक दुनिया को लिखा और इसे पूरी दुनिया के सामने पेश किया वे अपनी कलम की शक्ति से अपने सहपाठी मित्रों तक तकनीक का सही तरीके से उपयोग करने का संदेश फैलाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि पुस्तक अमेजन पर डिजिटल रूप में भी उपलब्ध है।