मेरा भारत NEWS

mera bharat news jalandhar

कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार कार्ड, दो मिनट में करें चेक

आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज हो गया है। बैंक से लेकर प्राइवेट कंपनियों तक, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत अब पड़ती है। आधार अब हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में कई बार गलती से हमारा आधार कार्ड दूसरों के पास चला जाता है और वह उसका गलत उपयोग भी करते हैं। इन सब से बचने के लिए यह जानना काफी महत्वपूर्ण हो गया है कि कहां-कहां आपका आधार कार्ड यूज हो रहा है।

सबसे पहले आप https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट खोलिए। तीसरे कॉलम में नीचे से तीसरा लिंक होगा आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का। इस लिंक पर क्लिक या टैप करें और पेज पर जाएं।

अब आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरें।

इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें

इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP मिलेगी

ओटीपी डालने के बाद कुछ और विकल्प दिखाई देंगे, इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजैक्शंस की संख्या बतानी होगी। अपना OTP भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।

चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा। हालांकि, पेज से यह पता नहीं चलेगा कि ये अनुरोध किसने किया है।