बाढ़ 78 मुहल्ला न्यु रत्न नगर सीवरेज जाम लोग परेशान
गांधी
बाढ़ 78 मुहल्ला न्यु रत्न नगर सीवरेज जाम होने के कारण लोगों ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन पर्षद जगदीश राम
के खिलाफ भी निकाली जनता ने
निकाला गुस्सा मुहल्ला बासी
बाबु राम जसपाल आशु मंशा
सिकंदर ने बताया कि एक महीने से ज्यादा देर हो गई है सीवरेज जाम के चलते घरों के अंदर तक गन्दा पानी चला गया है मगर हमारी कहीं सुनाई नहीं हुई इस घटना के जिम्मेदार अधिकारी के
खिलाफ कार्रवाई की जाए वर्ना हम सड़को पर निकले गे