मकसूदां सब्जी मंडी फड़ी विवाद बावा हेनरी की कचहरी में पहुँचा
लिखत शिकायत देने के बावजूद भी डी.एम.ओ, सेक्रेटरी मार्केट कमेटी ने पुरानी जगह से नहीं हटाई अवैध फड़ीयां
मेरा भारत न्युज
ग़ौर हो कि कुछ दिन पहले फड़ी वालों ने जिला मंडी बोर्ड अफसर और सचिव मार्केट कमेटी के खिलाफ अपना रोस प्रगट कर लिखत में शिकायत दी थी कि ₹3000 बहुत ज्यादा है और उपर से पुरानी जगह पर भी फड़ीयां लग रहीं हैं, इनको वहां से हटाया जाए मगर जिला मंडी बोर्ड अफसर और सचिव मार्केट कमेटी ने इस पर कोई ग़ौर नहीं किया जिसके चलते आज फ्रूट मंडी के प्रधान इंद्रजीत सिंह नागरा, शंकर कालीया, दिनेश कालीया, सौरव कपूर, काला सोडल, सीता राम, कुलवंत सिंह, जोरावर सिंह, रजनीश मेहता, राकेश कुमार और सौरव शर्मा ने आप बीती बावा हेनरी को बताई, उन्होंने आश्वासन दिया कि पुराने स्थान पर कोई फड़ नहीं लगेंगे| सरकार ने पूरी सुविधा के साथ अलग से शेड बना के दिया है, फड़ वही एक जगह लगेंगे| रही किराया कम करने की बात आप मुझे लिखत दे जाना मैं सरकार को प्रस्ताव भेज दूँगा, आपका किराया भी कम हो जाएगा
टेन्डर खुलने के बावज़ूद भी अमृतसर वाले ठेकेदार ने जमा नहीं करवाए पैसे, अगर शाम तक नहीं हुए जमा तो दूसरे ठेकेदार के नाम हो जाएगा साइकिल स्टैंड का ठेका मकसूदां सब्जी मंडी प्रधान इंद्रजीत सिंह नागरा