#CHARCOAL व #VANAKKAM रेस्टॉरेंट प्रबंधकों के द्वारा लोगों की जिंदगी के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, पढ़ें
मॉडल टाउन जैसे पॉश इलाके में स्तिथ #CHARCOAL (The #Veg. #Barbeque) व #VANAKKAM रेस्टॉरेंट प्रबंधकों द्वारा ग्राहकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमे एक मासूम विजवल पुत्र अमित भगत जब CHARCOAL रेस्टॉरेंट में खाना खा रहे थे तो अचानक न जाने उसके पेट मे दर्द उठी जिसके चलते मौके पर अफड़ा-तफरी मच गई। इस मौके मासूम के परिजनों में खासी परेशानी देखने को मिली।इस मौके परिजनों ने जहां खाने में कमी इसको कारण बताया वहीं प्रबंधकों में शुमार यासिर व गुरमिंदर सिद्धू ने बंद हाल में ऑक्सीजन की कमी को कारण बताया। इस बारे अगर कोई अपना पक्ष रखना चाहता है तो हमें सम्पर्क कर सकता है। गौरतलब है कि मासूम बच्चे को निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाने ले जाया गया है।